बदायूं, अगस्त 19 -- कुंवरगांव,संवाददाता। क्षेत्र के बावट गांव में जन्मदिन समारोह में गए युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप है कि कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थाना क्षेत्र के बावट गांव निवासी प्रधान भीमसेन के बेटे वीरेंद्र का पड़ोसी गांव बल्लिया में अपने दोस्त के घर जन्मदिन समारोह में जाना हुआ था। इसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि गांव बल्लिया के मुनेंद्र, सुनील पुत्रगण बनवारी, ब्रजेश पुत्र मुन्ना लाल, नेत्रपाल पुत्र रामवीर, अंकुश और दुर्वेश ने मिलकर वीरेंद्र को बेरहमी से मारा-पीटा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उसके शरीर पर गहरी चोटें आईं। घायल वीरेंद्र का अस्...