फिरोजाबाद, मई 10 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह अपने जन्म दिन का सामान लेकर जा रहा था। वह बीएससी का छात्र था। थाना टूंडला नागऊ 20 वर्षीय आशीष पुत्र संजय झा अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। उसका शुक्रवार को जन्मदिन था। वह दोपहर को बाइक से दवा तथा जन्मदिन का सामान लेने के लिए फिरोजाबाद आया था। दवा व सामान लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। नगला गोला चौराहे के समीप तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...