नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से कई इलाकों में भयकंर तबाही मची है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे हैं। आज उनका जन्मदिन है, लेकिन वो आपदा की तबाही से जूझ रहे इलाकों में स्थिति का निरीक्षण कपने पहुंचे हैं। वो JCB मशीन के जरिए इलाके में पहुंचे और खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली। ग्रे सूट पहने धामी जी JCB के केबिन में चढ़े नजर आए, जहां वे मलबा हटाने और राहत कार्यों का जायजा लेते दिखे।बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे दुर्गम इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कें टूट चुकी हैं, घर जलमग्न हो गए हैं और लोग फंस गए हैं। ऐसी स्थिति में सामान्य वाहनों से पहुंचना मुश्किल था, लेकिन सीएम धामी ने जेसीबी का सहारा लिया। वे मशीन चलाते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया...