रुद्रपुर, फरवरी 2 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा से बूम टनकपुर जन्मदिन मनाने जा रहे युवक की बाइक रपटने से मौत हो गई। पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। रविवार शाम खटीमा निवासी पांच युवक दो बाइक से खटीमा से करीब 30 किमी दूर बूम जन्मदिन मनाने जा रहे थे। पूर्णागिरि मार्ग पर चिलियाघोल गांव के समीप पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। इससे एक साथी पुल के नीचे गिर गया और बाइक और एक अन्य साथी पुल पर ही अटक गए। हादसे में 18 वर्षीय अस्मित पुत्र स्व. प्रदीप सिंह तोमर हिंद पब्लिक स्कूल के पास खटीमा और 22 वर्षीय अशोक सिंह पुत्र प्रेम सिंह फ्लोर मिल के पीछे अमाऊं गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीण टुकटुक से उप जिला अस्पताल ला रहे थे कि ककराली गेट के पास 108 एंबुलेंस मिलने पर घायलों को उससे अ...