देवरिया, जुलाई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के कसया रोड में शुक्रवार की रात जन्मदिन पार्टी से लौट रहे युवक पर बाइक सवारों ने हमला बोल दिया। साथ ही सोने की चेन व 11 हजार रुपये लूट लिया। घायल युवक का उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में कराया गया। इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। देर शाम तक इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। शहर के मालवीय रोड के रहने वाले विकास वर्मा के भतीजे का जन्मदिन पार्टी शुक्रवार की रात कसया रोड में थी। जिसमें हिस्सा लेने के बाद विकास देर रात घर लौट रहे थे। अभी वह ओवरब्रिज पर चढ़ने वाले ही थे कि बाइक सवार दो युवक आए और उन पर हमला बोल दिए। जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद बाइक सवारों ने सोने की चेन व 11 हजार रुपये भी छीन लिया। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।...