बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- नगर क्षेत्र में एक जन्मदिन पार्टी में दबंगों ने युवती के साथ फोटो को लेकर कहासुनी की और भाई के विरोध करने पर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक के हाथ पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पीड़ित को जान से मारने की भी धमकी दी गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला नजीमपुरा भूड निवासी पीड़ित हैदर पुत्र मैराज हुसैन ने तहरीर देकर बताया कि 25 नवंबर को उसके पड़ौस में रहने वाले एक व्यक्ति लालू के पोते का जन्मदिन था, जिसकी पार्टी में शामिल होने के लिए अपनी बहन संजीदा के साथ गया था। आरोप है कि पार्टी में लालू का दामाद तौसीफ कुरैशी उसकी बहन संजीदा से फोटो को लेकर कहासुनी करने लगा। जब पीड़ित ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी तौसीफ, हारून, रिछाल, फैजान, तलहा एवं दो-तीन अज्ञात ...