महाराजगंज, मई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के चौक-निचलौल मार्ग पर शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टला। टीकर और पडरी गांव के बीच तेज रफ्तार में जा रही एक कार का अचानक टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और चालक समेत सभी यात्री सुरक्षित बच गए। यह कार आलोक उपाध्याय की बताई जा रही है। वे अपने बड़े भाई के बेटे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए चौक बाजार से पडरी कला स्थित अपने घर लौट रहे थे। कार में चालक के साथ कुछ अन्य लोग भी सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय सड़क पर हल्का ट्रैफिक था, जिससे किसी अन्य वाहन को क्षति नहीं हुई। कार गड्ढे में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत मदद की। शनिव...