बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- नगर के नजीमपुरा भूड़ में एक विवाहिता के साथ उसके भतीजे की जन्मदिन पार्टी में कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर तमंचा निकालकर लहराते हुए हत्या करने की धमकी दी। पीड़िता का फोन हैक कर उसके अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला इस्लामाबाद क्षेत्र निवासी पीड़िता विवाहिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 26 नवंबर को अपने भतीजे की जन्मदिन पार्टी में नजीमपुरा भूड गई थी। वहां पर अन्य लोग भी आए हुए थे। आरोप है कि भूड क्षेत्र में डाकखाने वाली गली निवासी आरोपी हैदर, सुहैल आदि ने पीड़िता युवती के साथ छेड़छाड़ की और उसका हाथ पकड़ लिया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी हैदर व सुहैल ने अपनी अंटी से तमंचा निकाल लिया और गोली मारने की ध...