देवरिया, मई 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। निफा देवरिया एवं स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड के रक्तवीर सदस्य दीपक खरवार ने सोमवार को अपने जन्मदिन पर सिविल लाइंस रोड स्थित शिव मंदिर पर स्टाल लगाकर राहगीरों को जलपान कराया। चिलचिलाती धूप में राहगीरों को बिस्किट एवं ठंडा पानी पिलाकर जन्मदिन बनाया। वहीं संस्था के संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने ब्लड बैंक पर 22वीं बार रक्तदान किया। दीपक खरवार ने कहा की हर युवा को अपना जन्मदिन विशेष बनाने को कुछ सेवाकार्य करना चाहिए। संस्था के संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने दीपक के जन्मदिन पर 22 वां रक्तदान किया। सन्तोष मद्धेशिया ने कहा कि हर किसी को अपने जन्मदिन एवं अन्य शुभ अवसरों पर रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करना चाहिए। एक रक्तदान से चार लोगों का जीवन बचाया जाता है तथा रक्तदान करने वाला व्यक्ति हम...