प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 31 -- जनसत्तादल लोकतांत्रिक के रास्ट्रीय अध्यक्ष, कुंडा विधानसभा के अजेय विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने अपना 56वां जन्मदिन समर्थकों, कार्यकर्ताओं के साथ सादगी से मनाया। राजा भैया को जन्मदिन का तोहफा और बधाइयां देने को सुबह से ही बेती कोंठी पर समर्थकों, कार्यकर्ताओं की भीड़ रही। स्थानीय लोगों के अलावा दूसरे जनपदो से भी समर्थक राजा भैया का जन्मदिन पर बेंती पहुंचे। रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया शुक्रवार को कोठी परिसर में स्थित बजरंगबली के मंदिर पहुंचे। आचार्य देवव्रत के मंत्रोचारण के बीच विधि विधान से गणेश भगवान, बजरंगबली का पूजन कर प्रणाम किया। आधुनिक भारत के निर्माता, एकता अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्र्यापण कर उनको नमन किया। फिर बाहर खड़े समर्थकों की भ...