रामगढ़, जनवरी 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। एनसीओईए (सीटू) बरका-सयाल क्षेत्रीय कमेटी ने शनिवार को सयाल स्थित आवास में एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जेबीसीसी सदस्य व पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। इस दौरान रमेंद्र कुमार ने सभी को धन्यवाद देते हुए संगठन के विकास को लेकर मार्गदर्शन दिया। कहा कि वर्तमान समय में मजदूरों की एकता सबसे बड़ी ताकत है। वहीं एनसीओईए के पदाधिकारियों ने मजदूर हित में रमेंद्र कुमार के उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में एटक ने श्रमिकों के अधिकारों की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया है। इसमें एनसीओईए के कार्यकारी अध्यक्ष सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड मेंबर अ...