प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही चंदन मौर्य ने अपने जन्मदिन को खास बनाने का अनोखा तरीका चुना। उन्होंने इस मौके पर जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान किया। यह उनका 18वां रक्तदान था। समाज के प्रति सेवा भाव और मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देने वाले चंदन मौर्य पुलिस मित्र ग्रुप से भी जुड़े हैं। जैसे ही यह जानकारी पुलिस मित्र ग्रुप में साझा हुई, ग्रुप के एडमिन आशीष मिश्रा ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और कहा कि चंदन जैसे पुलिसकर्मी हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं। वे केवल वर्दी में ही नहीं, बल्कि हर मोर्चे पर सेवा भावना से जुड़े हैं। ग्रुप से जुड़े अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके इस कार्य की सराहना की। कुछ सदस्यों ने कहा कि इस तरह की पहलें समाज में सकारात्मक संदेश देती हैं और युवाओं को ...