गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप ऑफ कॉलेज के तत्वाधान में स्व. सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू बाबू को जन्मदिन पर याद किया गया। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें वीर बहादुर सिंह पी.जी. कालेज हरनही महुराव में स्व. सुरेंद्र बहादुर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर संस्था के प्राचार्य डा.के पी.चौरसिया द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सेंट ऐन्स पब्लिक स्कूल हरनहीं महुराव में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया तथा पुरस्कार वितरण किया गया। वीर बहादुर सिंह महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों में स्व. सुरेंद्र बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण डॉ. अजीत पांडे एवं संस्था की कर्मचारियो ने जन्मदिन मनाया। ...