आदित्यपुर, जून 28 -- ग़म्हरिया ।ईचागढ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह के जन्मदिवस पर बीएमडब्लू वर्कर्स यूनियन की ओर से कंपनी के यूनियन कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कामगारों ने पूर्व विधायक को शुभकामनाएं दी। यूनियन के सदस्यों ने केक काटकर पूर्व विधायक सह यूनियन के संरक्षक सिंह के जीवन की मंगल कामना की। इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष विकास राय, अभिषेक कुमार, विजय सिंह, श्यामानंद राय, रजनीश पांडेय, संजय मंडल, सोनाराम हांसदा, असीम दास, नारायण पाणिग्रही, रुदल यादव आदि उपस्थित थे। जन्मदिन पर उनके आदित्यपुर स्थित आवास पर मित्रों एवं शुभचिंतकों एवं औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों का तांता लगा रहा। इस दौरान मजदूरों ने पूर्व विधायक के लम्बी उम्र की दुआ मांगी। हालाकि सिंह ने अपना जन्मदिवस पूरी सादगी से मनाते हुए बड़े बुजु...