बक्सर, अगस्त 14 -- बक्सर, निज संवाददाता। बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एवं वर्तमान जदयू एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के 65वें जन्मदिन पर समर्थकों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाहरणालय परिसर में पीपल के पौधे का रोपण किया गया। जबकि, मां तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों की मदद करना था। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सुधीर कुमार सक्सेना ने पीपल का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि अभिभावकतूल्य श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के विचार है कि पीपल के पेड़ हमारी संस्कृति का हिस्सा होने के साथ-साथ सबसे अधिक ऑक्सीजन देने वाला वृक्ष है। हम सबका कर्तव्य है कि पर्यावरण की रक्षा करें। पौधरोपण के बाद आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी सं...