बागपत, जुलाई 5 -- जन्मदिन की पार्टी करनी चार दोस्तों को इतनी मंहगी पड़ी कि तीन की मौत हो गई, जबकि चौथा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। हरियाणा से घर वापस लौटते समय उनकी कार दिल्ली-करनाल हाईवे पर बहलागढ़ के पास पलट गई। दो दिन पहले बिनौली निवासी प्रिंस धामा का जन्मदिन था। जन्मदिन के दिन वह अपनी परिवार के साथ हरियाणा के मुरथल में पराठा पार्टी करने गया था। गुरुवार की शाम उसके दोस्त विशाल चौधरी, शेखर उर्फ आदित्य धामा निवासीगण बिनौली व सिरसली निवासी सचिन उससे जन्मदिन की दावत मांगने लगे। विशाल की बिनौली में मोबाइल की दुकान है। उस पर ही बैठकर उनकी हरियाण के मुरथल में जाकर पराठा पार्टी करने की योजना बनी। इसके बाद चारों विशाल की स्कॉर्पियों में सवार होकर दावत करने मुरथल पहुंच गए, जहां से देर रात वापस लौटते समय करनाल-दिल्ली हाईवे पर बहालगढ़...