कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता जन्मदिन के अवसर पर एक सात साल की बच्ची कीर्ति अपने माता-पिता के साथ जिलाधिकारी से आशीर्वाद लेने पहुंची। गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान अचानक एक छोटी बच्ची को खड़ा देख डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने आने का कारण पूछा तो उसने जन्मदिन पर उनसे आशीर्वाद लेने की बात कही। डीएम ने तुरंत बच्ची को बुलाकर उसे आशीर्वाद देने के साथ उपहार भी भेंट किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...