अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़। धनीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 14 छात्राओं का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान मंडलायुक्त संगीता सिंह ने छात्राओं को उपहार वितरित किए। विद्यालय की छात्राओं ने सबसे पहले स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्राओं ने बुके व देकर मंडलायुक्त का स्वागत किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से समां बांध दिया। इनमें शिल्पी, राधा, लाव्या, साक्षी, तन्नु, मुस्कान, दीप्ति, कोमल, प्रियांशी, इशिका, रश्मि, चंचल, नेहा व मुस्कान शामिल हैं। कार्यक्रम में सीडीओ योगेंद्र कुमार, जेडीसी मंशा राम यादव, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, बीईओ धनीपुर वीरेश कुमार, डीसी एमडीएम सुमित गर्ग आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...