लखनऊ, नवम्बर 5 -- निगोहां के मस्तीपुर गांव में बुधवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब कक्षा 7 के छात्र अंश का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा। घर में बुधवार को जन्मदिन का जश्न मनना था, पर वहां रोने-बिलखने की आवाजें गूंज रहीं थीं। विधवा मां पूनम बेटे के लिए खरीदे नए कपड़े थामे बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। वह रोती हुई कह रही थीं, आज तो अंश का जन्मदिन मनाना था। ऊपर वाले से उसकी लंबी उम्र की दुआ करनी थी... लेकिन उसी की अर्थी विदा करनी पड़ रही है। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। पूनम के पति नरेश ने करीब ढाई साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब से पूनम अपने दोनों बेटों 12 वर्षीय अंश और 8 वर्षीय आदर्श की परवरिश के लिए लखनऊ के पीजीआई इलाके में घरों में चौका-बर्तन कर रही थीं। मंगलवार सुबह बच्चों के लिए खाना बनाकर काम पर च...