नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्व दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में इंस्टाग्राम पर मिली युवती द्वारा युवक को हनीट्रैप में फंसाकर जबरन वसूली का मामला सामने आया है। युवती ने कई दिनों तक इंस्टाग्राम व कॉल पर बात करने के बाद जन्मदिन का बहाना बनाकर युवक को मिलने बुलाया। फिर बहाना करके होटल में ले जाकर साथ में तस्वीर लेने के बाद ब्लैकमेल करने लगी। पांच लाख की मांग कर रही आरोपी को पीड़ित ने 50 हजार दे भी दिए, लेकिन बाद में वीडियो-ऑडियो सबूत एकत्रित करके पुलिस के पास पहुंच गया। पीड़ित का आरोप है कि उक्त युवती अन्य महिलाओं के साथ मिलकर पहले भी लोगों को शिकार बना चुकी है। उसकी शिकायत पर शनिवार को मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपी युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ...