ऋषिकेश, जून 20 -- श्यामपुर क्षेत्र स्थित जगत विहार कॉलोनी में गुरुवार सुबह बर्थ डे पर 35 वर्षीय युवक ने खुद कनपटी पर गोली मार कर जान दे दी। परिजनों को युवक का खून से लथपथ शव बंद कमरे में बेड पर पड़ा मिला। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कमरे की तलाशी ली। मौके पर एक अवैध पिस्टल और खोखा बरामद हुआ। फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने को पहुंची। एसआई विनेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है। बावजूद, पुलिस मौत के कारणों की जांच अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 10 बजे श्यामपुर स्थित जगत विहार कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय प्रकाश सिंह परमार ने कम...