रिषिकेष, मई 5 -- ऋषिकेश एम्स के एक कार्यक्रम में मिठाई बांटना एक डॉक्टर के लिए आफत बन गया। किसी ने जन्मदिन की पार्टी में बंटी मिठाई को पहलगाम की आतंकी वारदात से जोड़ दिया। इल्जाम जड़ा गया कि डाक्टर ने पहलगाम हमले के बाद मिठाई बांटी थी। यह बात जंगल की आग की तरह फैली और विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एम्स के बाहर धरना भी दिया। तहसीलदार से मामले में जांच और कार्रवाई का भरोसा मिलने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। एम्स प्रशासन ने जांच के बाद कहा-मिठाई जन्मदिन की पार्टी में बांटी गई, पहलगाम से इसका कोई ताल्लुक नहीं था। अब सवाल यह उठ रहा है कि एक सामान्य पार्टी को पहलगाम से किसने जोड़ दिया? सोमवार को बजंरग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ऋषिकेश एम्स के गेट नंबर तीन पर पहुंचे...