कानपुर, नवम्बर 16 -- चकेरी। एक युवक का जन्मदिन की पार्टी के दौरान तमंचे से फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल कर युवक की तलाश में जुटी है। वायरल वीडियो पांच सेकेंड का है। जिसमें एक युवक जन्मदिन के जश्न के दौरान कमरे से तमंचा निकालकर हवा में फायर झोंक रहा है। फिर उसके बाद तमंचे को जेब कमर में लगा लेता है। वीडियो चकेरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। साथ ही बताया गया कि मामला पांच दिन पुराना है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। वहीं चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपित की तलाश कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...