मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर स्थित ढाबे पर बैठकर जन्मदिन की पार्टी कर रहे युवकों में एक युवक ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार युवको को हिरासत में ले लिया। हर्ष फायरिंग करने वाले युवक पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है, जबकि उसके साथियों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है। थाना क्षेत्र में बीबीपुर पुलिस चौकी के समीप स्थित एक ढाबे पर युवक जन्मदिन की पार्टी करने के लिए आए थे। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव खाईखेडी निवासी श्रेय त्यागी का जन्मदिन था और वह अपने साथी उत्कर्ष कौशिक निवासी वंसुधरा, सार्थक त्यागी निवासी जाट कालोनी व तुषार निवासी अवध विहार के साथ जन्मदिन की पार्टी ढाबे पर कर रहे थे। पार्टी के दौरान उत्कर्ष कौशिक ने ढाबे पर तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर अफरा तफ...