हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला पन्नापुरी की सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें कुछ युवक एक युवक का गली में जन्मदिन मना रहे थे। उन्होंने तलवार से केक काटा और तलवार हवा में लहराई। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की और मंगलवार को वीडियो में दिखाई दे रहे नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से अफरा तफरी मच गई। थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसकी जांच करने पर पता लगा कि मोहल्ला पन्नापुरी निवासी गोपाल नाम के एक युवक का जन्मदिन था। जिसके बाद मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसका बर्थडे गली में मनाया था। इस दौरान वीडियो में तलवार से पहले तो केक काटा गया। जिसके बाद कुछ युवकों ने तलवार को हवा में लहराया था। इस दौरान युवकों द्वा...