मेरठ, फरवरी 2 -- मोदीपुरम। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सीवी रमन हॉस्टल में जन्मदिन की पार्टी के दौरान छात्रों में मारपीट हो गई। जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान छात्र की नाक में फ्रैक्चर मिला। कृषि विश्वविद्यालय की जांच कमेटी ने छह छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया। इसके अलावा वर्तमान सेमेस्टर भी रद्द कर दिया गया है। घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है। कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित सीवी रमन हॉस्टल में लगभग 120 छात्र रहते हैं। 28 दिसंबर की रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान छात्रों में संघर्ष हो गया। मारपीट के दौरान एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको मोदीपुरम स्थित फ्यूचर प्लस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां छात्र की नाक में फ्रैक्चर मिला। घ...