बागपत, सितम्बर 11 -- ट्रॉनिका सिटी के फैक्ट्री मालिक को मेरठ में जन्मदिन पार्टी से वापस लौटते समय खेकड़ा तहसील के पास रिश्तेदारों ने हमला कर घायल कर दिया। उपचार के लिए उसे अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है। ट्रॉनिका सिटी के राम पार्क में फैक्ट्री चलने वाला राजेश मंगलवार को मेरठ रिश्तेदार के यहां बच्चे की जन्म पार्टी में शामिल होने गया था। वहां एक रिश्तेदार के साथ उसका विवाद हो गया। रात में जब वह अपनी कार से वापस लौट रहा था। खेकड़ा तहसील के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से उतरते ही उसकी कार को उस रिश्तेदार ने अपनी कार को आगे लगाते हुए रुकवा लिया। इसके बाद उसने परिजनों के साथ मिल उस पर लात घूसों और डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर रिश्तेदार वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहु...