वार्ता, जनवरी 1 -- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। नए साल की पार्टी मनाकर लौट रहे लोगों की कार पहले फुटपाथ और उसके बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 2 लड़कियों सहित 3 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक लड़की घायल भी हुई है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग जन्मदिन और नव वर्ष की पार्टी मनाकर कसोल से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार फुटपाथ से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 2 लड़कियों समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवती को इलाज के लिए मंडी स्थित नेरचौक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी कुल्लू के निवासी थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक युवक की पहचान कुल्लू निवासी सतपाल के रूप ...