बागपत, जुलाई 5 -- बिनौली से जन्मदिन मनाने गये चार दोस्तों की कार वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गई जिसमें तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसा हरियाणा में बहालगढ़ फ्लाईओवर पर हुआ जिसमें युवकों की कार अनियंत्रित होकर फ्लाइओवर की दीवार तोड़ते हुए दूसरी तरफ पलट गई और उसमें आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। गुरुवार की देर शाम चार दोस्त बिनौली निवासी विशाल चौधरी, शेखर धामा, प्रिंस धामा व सिरसली गांव निवासी सचिन स्कोर्पियो कार से जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए हरियाणा के बहालगढ़ गये थे। बताया गया कि रात्रि लगभग 12 बजे जब वह बहालगढ़ फ्लाईओवर से वापस आ रहे थे, उसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और फ्लाईओवर को तोड़ते हुए रोंग साइड मे जाकर पलट गई। गाड़ी के पलटते ही उसमें आग लग गई। आनन-फानन मे लोगों ने घा...