हाजीपुर, दिसम्बर 12 -- वैशाली, संवाद सूत्र। किशोरवय सोनू कुमार के शैक्षणिक अभिलेखों जन्मतिथि में गंभीर अनियमितता पाए जाने के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो गई है। किशोर न्याय बोर्ड, वैशाली के प्रधान मजिस्ट्रेट-सह-अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की ओर से जारी पत्रांक के आलोक में संबंधित सभी जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले ने शिक्षा विभाग सहित प्रशासनिक तंत्र में भी हलचल मचा दी है। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज होते ही आगे की कार्रवाई तेज होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...