लखनऊ, अक्टूबर 4 -- खाड़ी देश में नौकरी करने वाले एक युवक ने जन्मतिथि और मां का नाम बदलकर दो पासपोर्ट बनवा डाले। उसने इन पासपोर्ट के बल पर विदेश यात्राएं भी कीं। जांच में खुलासा होने पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की रिपोर्ट पर आरोपी मो. इलियास के खिलाफ रहीमाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस तफ्तीश कर रही है। इंस्पेक्टर रहीमाबाद अरुण कुमार त्रिगुनायक के मुताबिक मुकदमा दरोगा अनिरुद्ध की तहरीर पर दर्ज किया गया है। इलियास रहीमाबाद के तिरगवां का निवासी है। प्राथमिक जांच में पता चला कि उसने पहला पासपोर्ट मोहम्मद इलियास पुत्र मोहम्मद हनीफ के नाम से चार सितंबर 2002 को बनवाया था। इसमें उसने अपनी जन्मतिथि 13 मार्च 1980 दर्शाई थी। मां का नाम बिल्किश लिखा। दूसरा पासपोर्ट 28 फरवरी 2005 को बनवाया। इसमें मोहम्मद इलियास पुत्र मोहम्मद हनीफ की जग...