सोनभद्र, फरवरी 15 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल 'नन्हा सा दिल सीएसआर पहल के तहत जन्मजात हृदय रोग (सीएचडी) से पीड़ित बच्चों की जीवन रक्षक सर्जरी प्रदान करने को आगे आयी है। इस के लिए श्री सत्य साईं स्वास्थ्य और शिक्षा ट्रस्ट (एसएसएसएचईटी) के साथ समझौता ज्ञापन पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए गये है। शास्त्री भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान सचिव (कोयला), कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, विक्रम देव दत्त, अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, रूपिंदर बरार, उप-महानिदेशक, कोयला मंत्रालय, संतोष, अध्यक्ष, सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट, डॉ सी. श्रीनिवास और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष, कोल इंडिया, पीएम प्रसाद, निदेशक (कार्मिक/आईआर) डॉ. विनय रंजन, कार्यकारी निदेशक (सीडी) ओपी मिश्रा, एनसीएल सीएमडी, बी. साईराम एवं निदेशक मण्डल तथा कोल इ...