गाज़ियाबाद, अक्टूबर 22 -- गाजियाबाद। जिले में 5656 बच्चे 4डी यानि जन्मजात शारीरिक दोष से जूझ रहे हैं। राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कराए गए सर्वे में इन बच्चों को चिह्नित किया गया है। जिले में 1.17 लाख बच्चों की स्क्रीनिंग हुई। इसके बाद 5379 बच्चों का इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 15 और शहरी क्षेत्र में चार डॉक्टर तैनात है। इनके साथ आशा, एएनएम और एआरओ द्वारा 904 स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में सर्वे करके बच्चों को चिन्हित किया है। एक अप्रैल 2025 से सितंबर 2025 में 1,17,173 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग में 4डी के तहत बच्चों में चार प्रमुख स्वास्थ्य समस्याएं जन्म के समय दोष (डिफेक्ट एट बर्थ), रोग (डिजीज), कमियां (डिफिशिएंसी), विकासात्मक देरी की पहचान करना और उनके लिए प्रारंभिक ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.