महाराजगंज, मई 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी मो.आलम की चार माह की पुत्री आयत जन्मजात बीमारी (न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट) रीढ़ की हड्डी पर फोड़ा से पीड़ित थी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम स्क्रीनिंग के बाद सीएमओ ने राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां बच्ची की निशुल्क सर्जरी हुई। अब आयत स्वस्थ्य है। परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। नौतनवा क्षेत्र के चकदह निवासी गरीब परिवार की बहू हुस्नआरा मासूम बच्ची को जन्म दी। एक माह बाद परिजनों ने ध्यान दिया कि जब वह रोती है तो उसका शरीर नीला पड़ जा रहा है। गोरखपुर में जांच कराने पर पता चला कि मासूम बच्ची जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित है। आपरेशन पर छह लाख रूपया खर्च होगा। इससे परिजन मायूस हो गए। आरबीएसके की टीम ने मासूम बच्ची का पंजीकरण कर आपरेशन के ल...