सीवान, नवम्बर 2 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जन्मजात दोष से जूझते बच्चों के जीवन में मुस्कान लौटाने की पहल की जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ऐसे बच्चों का निःशुल्क इलाज और ऑपरेशन कराया जाएगा। बताया गया कि कटे होंठ-तालु, नाक कटा, जीभ चिपकी, पैरों में टेढ़ापन (क्लब फुट) व पेशाब की नली में गड़बड़ी जैसी जन्मजात बीमारियों से जूझ रहे बच्चों का उपचार रक्सौल स्थित डंकन अस्पताल में 16 से 21 नवंबर तक किया जाएगा। इस शिविर में मरीजों के इलाज, शल्य चिकित्सा, रहने व खाने की सभी सुविधा बिहार सरकार द्वारा पूर्णतः मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। सिविल सर्जन ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि परिवार या आसपास किसी भी बच्चे में इस प्रकार की समस्या हो तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या आरबीएसके टीम से संपर्क कर बच...