नई दिल्ली, मई 8 -- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गुरुवार को हुई प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान की झूठ की फितरत को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। मिसरी ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान न केवल अपने झूठे दावों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, बल्कि अब भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है। सबसे तीखा हमला तब हुआ जब मिसरी ने पाकिस्तान के इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा, "झूठ तो पाकिस्तान के डीएनए में है। जब 1947 में जम्मू-कश्मीर पर हमला किया गया, तब भी पाकिस्तान ने यूएन में झूठ बोला कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं। झूठ की ये यात्रा वहीं से शुरू हुई थी और आज तक जारी है।"जन्मजात झूठा है पाक गौरतलब है कि 1947 में भारत की आजादी के कुछ ही महीनों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर कब्जा करने ...