रांची, मई 9 -- राहे, प्रतिनिधि। जन्मजात कटे ओठ और तालू की समस्या से जूझ रहे शिशुओं और सभी उम्र के व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क ऑपरेशन जांच शिविर राहे सुभाष चौक में लगाया गया। इंडियन परफेक्ट विजन ऑर्गनाइजेशन और इंगा हेल्थ फाउंडेशन के सौजन्य से स्माइल ओप्रशन के तत्वावधान में आयोजित परामर्श शिविर में स्माइल ऑपरेशन से विशेषज्ञ डॉ शुभम विश्वास ने पीड़ित मरीजों की जांच की। इस दौरान सात शिशुओं की जांच की गई। इसमें सभी को ऑपरेशन योग्य पाया गया। इन सभी शिशुओं का 10 मई को क्षितिज हॉस्पिटल हजारीबाग में नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। मरीज के साथ उनके दो परिजनों का आने-जाने, रहने और खाने का खर्च भी नि:शुल्क रहेगा। यह पहल उन जरूरतमंद परिवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो आर्थिक तंगी के कारण इस प्रकार के उपचार से वंचित रह जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...