गंगापार, दिसम्बर 16 -- भारतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जन्म एवं मृत्यु जैसे अत्यंत आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आम नागरिकों को कई महीनों तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। नगर पंचायत भारतगंज कार्यालय और मेजा तहसील के बीच फाइलों की आवाजाही लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। आवेदक समसुल हक अंसारी, रमज़ान अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उन्होंने लगभग पांच माह पूर्व जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु तहसील मेजा में आवेदन किया था। फाइल नगर पंचायत भेजी गई, जहां जांच रिपोर्ट संलग्न कर पुनः तहसील भेज दी गई, लेकिन अब तक फाइल वापस नहीं आई, जिससे प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका। समाजसेवी गुलाम हुसैन काजू, रवि भूषण द्विवेदी और तौफीक कुरैशी ने कहा कि जन्म और मृत्यु जैसे बुनियादी प्रमाण पत्रों में इस तरह की देरी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण...