देवघर, दिसम्बर 9 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी के मटियारा पंचायत के मुखिया नौशाद हक व पंचायत सचिव सह प्रभारी एमओ सुशांत नंदन को प्रभारी बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जानकारी हो कि वर्ष 2025 में मटियार पंचायत में सबसे ज्यादा जन्म, मृत्यु से संबंधित पंजीकरण हुआ है। पालोजोरी के सभी 25 पंचायतों में से इस पंचायत ने सबसे ज्यादा 300 पंजीयन किया है। बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने शेष पंचायतों को भी इस दिशा में बेहतर करने को कहा है। इस अवसर पर पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु, कचुवासोली मुखिया कुमार राजीव रंजन, बरजोडी मुखिया प्रतिनिधि जतन महतो भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...