नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Saree Styling Tips: टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, हर लुक में वो कमाल लगती हैं और फैशन ट्रेंड्स सेट कर देती हैं। इस बार उनका साड़ी लुक काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जन्नत ने पीले रंग की बनारसी साड़ी पहनी है जो उन्हें एकदम रॉयल और परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक दे रही है। उन्होंने साड़ी को बखूबी स्टाइल भी किया है। साड़ी ड्रेपिंग से लेकर ब्लाउज डिजाइन, मेकअप और हेयरस्टाल तक, सबकुछ परफेक्ट है। अगर आप भी इस फेस्टिव या वेडिंग सीजन में क्लासिक और ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो जन्नत के इन स्टाइलिंग टिप्स को अपनाकर अपने आउटफिट में चार्म जोड़ सकती हैं। रंग और फैब्रिक का कमाल (Yellow Banarasi): पीला रंग चेहरे को फ...