सहरसा, नवम्बर 28 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने जनोपयोगी योजनाओं के धीमे क्रियान्वयन पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी विभागों को तत्काल गति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने सबसे पहले मनरेगा के अंतर्गत संचालित तालाब निर्माण कार्य और खेल मैदान निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। मनरेगा पीओ तलुत अंसारी को निर्देश दिया गया कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें और फील्ड में नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें। पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने पंचायती राज व...