संभल, अक्टूबर 6 -- ब्लाक बनियाखेड़ा के गांव जनैटा में मुख्य रास्ते पर जल भराव से ग्रामीण परेशान है। यह रास्ता गांव से स्कूल से होता हाईवे की ओर जा रहा है। इसी रास्ते पर मस्जिद है। जिसके पीछे तालाब होने से आए दिन गंदा पानी भरा रहता है।गंदे पानी भरे रहने से मोहल्ले में बीमारी फैल रही है । ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर दो बच्चों की डूब कर मौत भी हो चुकी है। जिसमें सैफ अली पुत्र हसरत अली उम्र करीब 2 वर्ष पानी ज्यादा भरा होने से घर से बाहर आ गया था। इसके बराबर में गहरा नाला भी है । उसमें डूबकर मासूम की मौत हो गई थी। इसके अलाता शौफीया 6 बर्ष पुत्र महबूब की एक महीने पूर्व इसमें डूब गई थी। वहीं फैजान पुत्र दिलशाद पानी में गिरकर घायल हो चुका है। इन हादसों के वाद भी किसी के कान पर जूं तक नहीं रैंगी। ग्राम प्रधान से कहा गया तो वह सुनने को तैयार नहीं...