लखनऊ, नवम्बर 9 -- भगवद्गीता का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से 23 नवम्बर को जनेश्वर मिश्र पार्क में 'दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव' का भव्य आयोजन किया जाएगा। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार, उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित इस उत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। रविवार को जीओ गीता परिवार की ओर से गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मून हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी परिवार के जनरल सिक्रेट्री प्रदीप मित्तल ने दी। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर को गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क (गेट नम्बर-छह) में सुबह 11.30 से दोपहर तीन बजे तक 'दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव' आयोजित होगा। गीता पाठ, प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन...