शामली, जनवरी 22 -- प्रखर समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी स्मृति में गोष्ठियों का आयोजन किया। कार्यक्रम समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष विद्या प्रकाश शर्मा के कादरगढ़ स्थित कार्यालय पर आयोजित हुआ। सपा नेता प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र न केवल समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताओं में रहे, बल्कि उन्होंने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने वाली एक पूरी पीढ़ी तैयार की। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र की प्रेरणा और पहल पर ही सक्रिय राजनीति में आए। जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि जहां कहीं भी ...