सिद्धार्थ, अगस्त 5 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। समाजवादी चिंतक पूर्व मंत्री जनेश्वर मिश्र वह शख्सियत थे जिन्होंने जीवन के अंतिम सांस तक गरीबों, मजलूमों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ी। वह सब को बराबरी का हक देने की बात कहते थे। आज समाज को उनके विचारों पर चलने की जरूरत है जिससे देश को तरक्की की राह पर चलने के साथ एकता के सूत्र में बांधा जा सके। ये बातें जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक लालजी यादव व महासचिव कमरुज्जमा खान ने पार्टी कार्यालय पर समाजवादी चिंतक पूर्व मंत्री जनेश्वर मिश्र के जयंती कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री को छोटे लोहिया के नाम से लोग इस लिए नहीं पुकारते थे कि वह उनके साथी रहे बल्कि इसलिए कि उन्होंने लोहिया जी तरह सबको बराबरी का हक देने की लड़ाई लड़ते रहे। कभी किसी जुल्म के आगे झुकना नहीं सीखा था...