औरैया, जनवरी 22 -- औरैया। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय ककोर औरैया में जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सपाइयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि जनेश्वर मिश्र सच्चे समाजवादी थे, आधुनिकता से दूर रहते हुए हमेशा लोगों की मदद और जनकल्याण में विश्वास रखते थे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसआईआर एवं प्रारूप 6, 7, 8 के प्रभारी समरथ पाल का जनपद में प्रथम आगमन भव्य तरीके से स्वागत किया। समरथ पाल ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी चुनौतीपूर्ण कार्यों में जुटने की अपील की। श्रद्धांजलि सभा में विधायक प्रदीप यादव, पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता, पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम, लालजी शुक्ला, अतर सिंह नायक, बबलू नायक, ज्ञान सिंह ...