संभल, मई 31 -- जनेटा दरगाह शरीफ के मुतवल्ली के खिलाफ गांव के ही एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। जिसकी जांच लखनऊ से आए वक्फ बोर्ड के अधिकारी ने की थी। अब यह जांच ठंडे बस्ते में पड़ गई है। गांव के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव जनेटा निवासी जावेद मोहम्मद ने मुख्यमंत्री को शिकायत की है। जिसके अनुसार कि दरगाह जनेटा शरीफ में बिना सरकारी अनुमति के अवैध रूप से उर्स का आयोजन होता आ रहा है। जिसका आयोजन स्वंयभू मुतबल्ली कहलाने वाला व्यक्ति करता था। अरोप है कि जिसने उर्स की आड में अरबों रुपये की बैनामी संपत्ति अपने परिवार व रिश्तेदारों के नाम से एकत्र कर ली है। जावेद मोहम्मद की शिकायत पर जिला प्रशासन ने उर्स के आयोजन पर रोक लगा दी। इसके बाद तथाकथित मुतबल्ली के विरुद्ध दरगाह परिसर में अवैध रूप से...