संभल, अप्रैल 17 -- जनेटा दरगाह शरीफ में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सूचना पर औचक निरीक्षण किया। जहां लैब, हास्पिटल संचालित मिला। वहां मौजूद व्यक्ति हसरत अली निवासी भैतरी फाटक से जब वैध चिकित्सीय प्रमाण पत्र मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। आरोपी के खिलाफ थाना बनियाठेर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंगलवार को तहसील की राजस्व विभाग की टीम जनेटा दरगाह शरीफ की जांच के लिए गई हुई थी। इसी दौरान उसे वहां एक अवैध क्लीनिक संचालित होता मिला। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने इसकी जानकारी उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा़ विश्वास अग्रवाल को दी। वह मोके पर पहुंचे तो खुशहाल नाम से लैब व हास्पिटल चलता मिला। वह एक व्यक्ति हसरत अली निवासी भैतरी फाटक मिला। जो स्वयं को फार्मासिस्ट बता रहा था। जब उसे वैध चिकित्सीय प्रमाण पत्र व रजिस्ट्रेशन की कापी मांगी गई तो नही...