देवघर, जून 6 -- देवघर,प्रतिनिधि। बाबा बैद्यनाथधाम में जनेऊ संस्कार कराने पहुंचे श्रद्धालु आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में एक पक्ष की तीन महिला श्रद्धालु प्रति कुमारी, नंदनी कुमारी और रश्मि कुमारी घायल हो गईं। तत्काल तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों ने नगर थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। घटना सीमावर्ती राज्य बिहार के वैशाली जिले से आए एक श्रद्धालु समूह की है। जानकारी के अनुसार, यह पूरा दल अपने बच्चों का उपनयन संस्कार कराने के लिए बस से देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम आया था। सभी श्रद्धालु नगर थाना क्षेत्र के शिवराम झा चौक स्थित एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे। गुरुवार दोपहर के बाद अचानक विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक श्रद्धालु, जो कि जेष्ठ भाई के पुत्र...