लखीसराय, सितम्बर 1 -- चानन, निज संवाददाता। जेनउ आंदोलन के जनक पल्लट दास की 65वीं पुण्यतिथि आर.लाल. इंटर हाई स्कूल लाखोचक में प्रो. प्रमोद यादव की अध्यक्षता में रविवार को आहूत की गई। मौके पर पूर्व जिप सदस्य मसूदन यादव, यदुनंदन यादव, प्रो. सौदागर यादव, प्राचार्य उमेश प्रसाद यादव, चन्द्रहास यादव, ओम प्रकाश साह , दिनदयाल, कैलाश यादव आदि ने कहा कि बलिया में जेपी के गांव सिताब दियरा आज भी संपूर्ण क्रांति आंदोलन की तमाम यादों को अपने अंदर समेटे खड़ा है। तब जेपी के साथ लगभग दस हजार लोगों ने अपना जनेउ तोड़ यह संकल्प लिया था कि वे जाति प्रथा को नहीं मानेंगे। वक्ताओं ने कहा कि पल्लट दास जेनउ आंदोलन के जनक रहे हैं। जेपी ने जाति भेद मिटाने के लिए 1974 को जेनउ तोड़ों आंदोलन किया था। उस वक्त पल्लट दास भी अपना जेनउ तोड़कर यह संकल्प लिया था कि वे जाति प्रथा क...